What Is NPS | How To Open NPS Account | NPS Meaning In Hindi

Hi Friends दोस्तो आपने अक्सर ही NPS शब्द को Social Media, Tv या फिर कहीं पर किसी के द्वारा कहते हुए जरूर सुना होगा। तो दोस्तो क्या आप जानते हैं इस NPS का क्या मतलब होता है।

आगर आप NPS क्या है के बारे में जानना चाहते हो तो इस Article को बिल्कुल Last तक पढ़े इसमें आपको NPS Meaning के साथ साथ How To Open NPS Account और Benefits Of NPS के बारेमे जानने को मिलेगा ।

NPS Full Form In Hindi 

दोस्तो NPS का Full form है National Pension System
N – National
P – Pension 
S – System

PRAN Full Form In Hindi

P – Permanent
R – Retirement
A – Account
N – Number

What is NPS (National Pension System)

NPS Government के द्वारा बनाया गया एक Pension योजना है। इस योजना को Government Employees के लिए January 2004 में लॉन्च किया गया था। किन्तु 2009 में इसे सभी लोगों के लिए खोल दिया गया था। यह योजना ग्राहकों को उनके कामकाजी जीवन के दौरान नियमित रूप से Pension खाते में योगदान करने की अनुमति देती है। 
इस Scheme मैं लोगों को उनके रोजगार के दौरान नियमित रूप से Pension खाते में Invest करना होता है। Retirement के बाद, आप आपके Pension खाते से कुछ Percentage निकाल सकते हैं। एक NPS खाताधारक के रूप में, आपको शेष राशि आपकी Retirement के बाद Monthly Pension के रूप में आपको मिलेगी।

Who Should Invest In NPS In Hindi? 

18-65 वर्ष का भारत का कोई भी नागरिक NPS में शामिल हो सकता है। NPS 1 January 2004 को या उसके बाद Central Government के साथ Central Autonomous Bodies की services में शामिल होने वाले सभी employees पर लागू होता है। कई State Governments ने NPS Architecture को Implement किया है। 

How To Open NPS Account In Hindi? 

आप NPS Account दोनों तरीके से Online और Offline मैं खोल सकते हैं। Offline मैं NPS Account खोलने केलिए आपको POP यानी Point Of Presence देना होगा। येह आपको Banks मैं मिल जाएगा। 
Bank मैं NPS Account खोलने के बाद Bank आपको Permanent Retirement Account Number (PRAN) Send करेगा। जिसमे आपका Password भी होगा जिससे आप कभी भी आपका PRAN Account Check कर सकते हो।
Nps meaning in hindi
अगर आप Online अपना NPS Account खोलना चाहते हो तो आपको eNPS Website मैं जाना होगा। फेर आपको National Pension System पर क्लिक करके Registration पर क्लिक करके अपनी Details को डालके आपका NPS Account खोल सकते हो।

Benefits Of NPS In Hindi

NPS Government के द्वारा Regulate किया जाता हैं। आप अपनी NPS Account को Online Access कर सकते हो और आप येह देख सकते हो आपका Investment Add हो रहा है या नेही और आपका कितना Investment हो चुका हैं। NPS एक Long-term Investment Plan हैं। जिसमे आपको अपनी Investment पर आपको जो भी Return मैं मिलता हैं उसको भी फरसे Invest कर दिया जाता हैं।

PRAN क्या है? 

सभी NPS Subscribers को एक कार्ड दिया जाता हैं जिसमे 12 Digit का Unique Number होता हैं वही होता हैं PRAN मतलब Permanent Retirement Account Number
तो दोस्तो मैं आशा करता हूँ अब आपको NPS के बारेमे ये आर्टिकल पसंद आया होगा और NPS क्या है?, NPS मैं Invest करने का Benefits क्या है, NPS Account कैसे खोले आदि के बारेमे सभी प्रकार की जानकारियां पता चल गया होगा, अगर आपका कोई अन्य सवाल है NPS के related तो आप Please हमे Comments करके बताये ।

Leave a Reply