What Is Mutual Funds, Types Of Mutual Funds, Mutual Funds क्या है

Mutual Fund Meaning – हैलो Guy’s आपने इनदिनों मकई Mutual Funds के बारेमे Social Media या फिर कहीं पर किसी के द्वारा कहते हुए जरूर सुना होगा। तो दोस्तो क्या आप जानते हैं इस Mutual Funds क्या है?
आजके इस पोस्ट मैं हम जानेंगे Mutual Funds क्या है, Types Of Mutual Funds In Hindi, और Mutual Funds जुड़े सभी तरह की जानकारी के बारेमे।

Mutual Funds Kya Hai? Mutual Funds Meaning In Hindi

Mutual Funds एक एसा Fund है जिसमें कई Investors का Money इकठ्ठा किया जाता है। फिर, यह पैसा को Equities, Bonds, Money Market Instruments, Securities आदि अच्छे से अच्छे Stocks मैं Investment किया जाता है। ताकि आपको अच्छे Returns मिले। 
सभी Investor के पास Units होती हैं, जो Funds की होल्डिंग के एक हिस्से का Portion करती हैं। इस Invest किए गए पैसे से जो Returns मिलता हैं उन पैसों को अपने हिसाब से Investors को दे दिया जाता है। 
Mutual Fund एक आम आदमी के लिए सबसे Viable Investment Options में से एक है क्योंकि यह Funds Professionals के द्वारा Manage किया जाता है। जिसके कारण आपको अपने Invest किए गए Money पर ज्यादा Returns मिलने की संभावना अधिक होती है। 

Mutual Funds मैं Fund Manager क्या होता है? 

सभी Mutual Funds को Manage करने केलिए Professionals होते हैं जिनको हम Funds Manager कहते हैं। Mutual Funds मैं Collect किए गए पैसे को कंहा पर और कितना Invest करना है ये सब Fund Managers तय करते हैं। 
Fund Manager को Help करने केलिए उनके पास Research Team, Junior Fund Managers आदि होते हैं। इस काम को करने के लिए Fund Manager Invest किए गए पैसे मैं से कुछ Percentage ले लेते हैं। जब आप किसी Mutual Funds मैं Invest करेंगे वहां पर ये सब Mention होगा कि Fund Manager कितना Percentage अपने पास रखेगा। 

Mutual fund kya hai

Types Of Mutual Funds In Hindi

Different लोगों की Different आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Different प्रकार की Mutual Funds मौजूद हैं।  Mutual Funds मोटे तौर पर तीन प्रकार के होते हैं। Equity Funds, Debt Mutual Funds और Hybrid Funds
Equity Funds – इस तरह के Funds Equity यानी कंपनियों के शेयरों में Invest करते हैं। इस तरह के Funds मैं ज्यादा Risk होता है और साथ ही साथ आपको High Return मिलने की संभाबना ज्यादा होता हैं।
Debt Mutual Funds – इस तरह के Funds मैं आपका पैसा Government Securities, Bonds, Commercial Papers, Bank Certificates Of Deposits और Money Market Instruments Like Treasury Bills, Commercial Paper आदि मैं Invest होता हैं इसमें Risk और Return काफी कम होता हैं।
Hybrid Mutual Funds – इस तरह के Funds मैं आपका पैसा Equity और Debt दोनों Funds मैं Invest होता हैं। Hybrid Mutual Funds मैं Risk और Return Equity Mutual Funds से कम और Debt Mutual Funds से ज्यादा होता हैं।
दोस्तो मैं आशा करता हूँ अब आपको Mutual Funds क्या है और Mutual Funds Meaning के बारेमे ये आर्टिकल पसंद आया होगा और Mutual Funds के बारेमे सभी प्रकार की जानकारियां मिल गया होगा, अगर आपका कोई अन्य सवाल है Mutual Funds Meaning In Hindi के Related तो आप Please हमे Comments करके बताये

Leave a Reply