You are currently viewing What Is IMEI number in Hindi | IMEI Number क्या होता है?

What Is IMEI number in Hindi | IMEI Number क्या होता है?

Hello Friends तो आज के इस Article में हम जानेगे कि आप के Mobile के अंदर जो आपको IMEI Number दिया होता है वो Imei Number क्या होता है, किस कारण से उसको आपको आपके Mobile के साथ दिया जाता है और Imei Number का क्या काम होता है के बारेमे जानेंगे। 

What Is IMEI Number In Hindi

IMEI का Full Form है International Mobile Equipment Identity होता है । और आपका जो Mobile Phone होता है उसकी Imei Number एक पहचान होती है।
IMEI Number बिल्कुल आपका Adharcard जेसा है। जेसे सबका एक यूनीक Adhar Card होता है उसी तरीके से जो हमारा IMEI Number होता है वो हर एक Mobile का अलग अलग होता है। 

IMEI Number को कैसे पता करे ? 

तो दोस्तो Imei Number को Find करने का सबसे पहला तरीका आपको रिटेल Box दिया जाता है जब आप एक मोबाइल फ़ोन खरीदते हैं तो उसके ऊपर एक IMEI Number होता है
यहाँ पर जो दूसरा तरीका है वो है आपके Mobile की Setting के अंदर आपके About Phone के सेक्शन में आपको आपका IMEI Number मिल जाएगा 
और जो तीसरा तरीका है वो यह है कि आप एक Code को डायल कर सकते हैं और कोड है हमारा *#06# जब आप इस Code को डायल करेंगे तो आपको आपके Mobile का IMEI Number मिल जाएगा। तो Guy’s इन तरीकों से आप अपने Mobile Phone के IMEI Number को प्राप्त कर सकते हैं।
IMEI Number आपके Mobile की पहचान की तरह काम करता है, एक Unique Identify की तरह काम करता है। 
अगर आपका मोबाइल कभी खो जाता है, तो आपके Phone मैं आपका कुछ Private Photos या Videos हो सकता है और ये गलत हाथ मैं जा सकता है। 
ऐसे में आप अपने Imei Number का इस्तेमाल करके आपके Mobile को Block कर सकते हैं। और एक बार Block होने के बाद आपके Mobile के Data को कोई भी देख नहीं सकता है। 
दोस्तों हमे उम्मीद है कि What Is IMEI Number In Hindi के उपर ये Article पसंद आयेगा और इससे कुछ नया जानने को मिला होगा, अगर आपका IMEI Number से जुड़े कोई अन्य सवाल है तो आप हमे बताये।

Leave a Reply