इससे दर्द नहीं होता है । जब सुई आपकी बांह में डाली जाती है तो आपको हल्की सी दर्द महसूस हो सकती है लेकिन इससे आपको जितना लगता है उतना दर्द नहीं होगा
इसमें सिर्फ एक घंटा लगता है। रक्तदान करने की प्रक्रिया 10 Minutes मैं Complete हो जाता है। लेकिन आपको वहां पर एक घंटा रहने केलिए कहा जाएगा।
Blood देने से आप अपने बारे में अच्छा महसूस कर सकते हैं, Stress कम कर सकते हैं और अपने Emotional Health में सुधार कर सकते हैं।
जब आप Blood Donation करते हैं, तो आप नया Blood उत्पन्न करते हैं। Plasma को बनने में लगभग 24 घंटे लगते हैं और Red Blood Cells को बनने में 4-6 सप्ताह लगते हैं
आपके रक्त देने से पहले आपका ये सब Free मैं Check-up होगा। Pules, Hemoglobin और Blood Pressure के स्तर, Hiv, Hepatitis और अन्य Diseases आदि की Checkup Free मैं होगा
जब भी आप Blood Donate करते हो तो आपके Body मैं से सिर्फ 350 Ml ब्लड निकाला जाता है। अगर आप चाहें तो Every 3 Months मैं एक बार Blood Donate कर सकते हैं
Blood Donate करने से Body मैं से Iron की मात्रा कम होती है जो कि हमारे शरीर केलिए अच्छा हैं।
Blood Donate करने से लगभग 500 Calories Burn होती है। और जब हमारे शरीर मैं नयी ब्लड का निर्माण होता है तो Old Blood से ये बेहतर होता है।
Blood Donation से आपको कोई भी Side Effects नहीं होती है, बास किसी किसी को थोड़ी देर केलिए Weakness लगता है
एक बार Blood Donate करके देखो इससे आपको काफी बेहतर महसूस होगा।