Legal heir certificate क्या है? ओर Legal heir certificate कैसे मिलता है?

Legal Heir Certificate In Hindi – हेलो दोस्तो क्या आपको पता हैं Legal Heir Certificate क्या है? दोस्तो अगर आप Legal Heir Certificate के बारेमे जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो। अगर आप इस Article को ध्यान से पढ़ते हो तो Legal Heir Certificate के आपको किसी अन्य जगह पर जाने की जरूरत नेही पड़ेगी।

दोस्तो आज हम जानेंगे Legal Heir Certificate क्या है, Legal Heir Certificate कैसे और क्यों बयाना जाता हैं।

Legal Heir Certificate क्या है | What Is Legal Heir Certificate In Hindi

जब परिवार के किसी Person की Death हो जाएगी। तब उस Person की संपत्ति को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को देने के लिए एक कानूनी Legal Heir Certificate की जरूरत होगी।
Legal Heir Certificate से मृतक के और आपके बीच मैं क्या संपर्क है उसको बताने केलिए येह एक महत्वपूर्ण Certificate है। एक बार Death Certificate मिलने के बाद उत्तराधिकारी इस Legal Heir Certificate के लिए Apply कर सकते हैं।ताकि आपको उस व्यक्ति की संपति पर आपका अधिकार हो सके।
एक Legal Heir Certificate उस व्यक्ति को दर्शाता है जो व्यक्ति उस मृतक के संपति के ऊपर अपना अधिकार बता सके। मुतक व्यक्ति के संपति पर अपना दावा करने केलिए आपको इस Legal Heir Certificate की जरूरत होगी।

Legal Heir Certificate कहा पर इस्तेमाल होता हैं?

Legal Heir Certificate उस मृतक व्यक्ति के Lic या फिर किसी भी प्रकार का Insurance को Clam करने केलिए जरूरत होती हैं।
मूत व्यक्ति के संपति को उसके उतराधिकारी को देने केलिए इस Legal Heir Certificate की जरूरत होती हैं।
सरकार के तरफ से भर्ता मिलने केलिए आपको ये Certificate चाहिए होगी।
अगर वो व्यक्ति कोई Government Employee है तो उसकी पेंशन आदि केलिए Legal Heir Certificate की जरूरत होगी।

Legal Heir Certificate केलिए कन Apply कर सकता हैं?

Legal Heir Certificate केलिए मुतक के पति या पत्नी। मुतक के माता पिता और मुतक के बच्चे Apply कर सकते हैं।

Legal Heir Certificate केलिए किन Documents की जरूरत होती हैं?

Legal Heir Certificate केलिए आपका Sign किया हुआ Application Form, जो Apply कर रहा है उसका Identify Proof जैसे Voter’s Id, Aadhaar Card Driving License, Passport आदि, मुतक व्यक्ति का Death Certificate, सभी Legal Heirs के Date Of Birth Proof, एक Self-undertaking Affidavit और मुतक व्यक्ति के Address Proof आदि।

Legal Heir Certificate कैसे Apply करे ? (Step By Step)

दोस्तो Legal Heir Certificate Thasildhar या आपके Arya के Municipality कार्यालय से और District Civil Court से संपर्क करके प्राप्त किया जा सकता है। यह प्रमाण पत्र मृत व्यक्ति के सभी कानूनी उत्तराधिकारियों का नाम देता है और Proper Enquiry के बाद ही जारी किया जाता है। अगर आप चाहे तो Legal Heir Certificate Online भी Apply कर सकते हो।
मृत व्यक्ति के उत्तराधिकारी को अपने Arya का Appropriate Authority से संपर्क करके उनको Legal Heir Certificate Application मांगना चाहिए। फिर उस Application को भरना होगा इस Application में सभी कानूनी उत्तराधिकारियों के नाम, मृतक के साथ उनके संबंध और परिवार के सदस्यों के Addresses को लिखना होगा। और Concerned Authority को हस्ताक्षरित आवेदन जमा करना होगा।  

Legal heir certificate in hindi
Application मे मुतक व्यक्ति के Death Certificate के साथ साथ सभी आवश्यक Certificate का Xerox उसमे Attached होना चाहिए।
Application मे Stamp Paper पर एक Affidavit जमा करना होगा। फिर Revenue Inspector अधिकारी Enquiry करेंगे। उनकी Enquiry खतम होने के बाद Revenue Inspector Legal Heir Certificate Issue करेंगे।
Legal Heir Certificate आपको मिलने में लगभग 30 दिन या उससे अधिक दिन का समय लगता हैं।
दोस्तो हम उम्मीद करते हैं Legal Heir Certificate क्या है? ओर Legal Heir Certificate कैसे Apply किया जाए के ऊपर ये आर्टिकल आपको पसंद आया है अगर आपका इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है तो हमे बताए।
 

Leave a Reply