दोस्तो आपने अक्सर ही Artificial Intelligence शब्द को Social Media, Tv या फिर कहीं पर किसी के द्वारा कहते हुए जरूर सुना होगा। तो दोस्तो क्या आप जानते हैं इस Artificial Intelligence का क्या मतलब होता है।
आगर आप Artificial Intelligence क्या है के बारे में जानना चाहते हो तो इस Article को बिल्कुल Last तक पढ़े इसमें आपको Artificial Intelligence Meaning के साथ साथ Artificial Intelligence से जुड़े सभी तरह की जानकारी मिलेगा।
A I का Full From है Artificial Intelligence । Artificial Intelligence Computer Science वो भाग है जिसमे Machine को Humans की तरह सोचने समझने और अपने आप काम करने केलिए Program किया जाता हैं।
Artificial Intelligence Meaning In Hindi
Table of Contents
Artificial Intelligence का मतलब है Machine को इंसानों की तरह Inteligente बनाया जाए। Artificial Intelligence एक ऐसा Program जो खुद सोच सकता है और इंसानों से बेहतर काम कर सकता हैं।
और आप ये मानो या न मानो आजके समय मैं हैम इसको इस्तेमाल कर रहे हैं। Google Assistant, Alexa, Siri ये सब एक तरह का Artificial Intelligence ही हैं। जब आप Amazon पर किसी चीज़ को खरीदने केलिए Search करते हो तो अपने देखा होगा आपको उसी चीज़ से Releted Advertisement आपको Facebook, Instagram आदि मैं दिखाई देता हैं।
जब आप Youtube मैं किसी प्रकार का Videos को Like करते हो आपको उसी प्रकार का Videos Facebook मैं भी दिखता हैं। ये सब Artificial Intelligence का ही एक भाग हैं। हैम Artificial Intelligence को हर जगह पर Use करते हैं।
Google सर्च मैं Artificial Intelligence का Use होता हैं । Driving Less Car मैं भी इसका Use होता हैं। उसमें सिर्फ आप ये बताते हो कि आपको कहाँ पर जाना है बाकी वो Car आपको आपके दिखाई जगह पर छोड़ देता हैं। तो ये Ai ही तो है।
Types Of Artificial Intelligence
Basically Artificial Intelligence को Capabilities और Functionality के अनुसार Divide किया गया हैं।
Ai Type-1 Based On Capabilities
1. Weak Ai Or Narrow Ai – Weak Ai मैं जितना काम करने को सेट किया गया है ये सिर्फ उतना ही कर सकता हैं। ज्यादातर इसको सिर्फ एक काम करने केलिए ही Program किया जाता हैं।
Week Ai का Examples है Chess, E-commerce Site मैं Purchasing का Suggestions देना, Self-driving Cars,image Recognition,speech Recognition आदि।
2. General Ai – General Ai एक प्रकार का Ai है जो किसीभी काम को बिल्कुल Humans की तरह सठीक कर सकता हैं। General Ai अभी Research मैं है और ये अभी किसीभी Machine मैं इस्तेमाल नेही किया गया हैं।
3. Super Ai – इस प्रकार का Ai किसीभी काम को Humans से बेहतर कर सकता हैं। ये अपने आप सोच सकता हैं और काम कर सकता हैं। Super Ai अभी एक Hypothetical Concept हैं।
Type-2: Based On Functionality
1. Reactive Machines – इस तरह के Ai Systems डेटा को Store नेही करते हैं। ये Ai भबिस्य केलिए पानी Past Experience को भी स्टोर नेही करते हैं। ये केबल Present काम को ही कर पाते हैं।
2. Limited Memory – इस तरह के Ai अपनी Past Experience को कुछ Time तक अपने पास Store रखते हैं और उसके अनुसार अपना काम करते हैं। Self-driveing Cars मैं इस तरह का Artificial Intelligence का इस्तेमाल किया जाता हैं।
3. Theory Of Mind – Theory Of Mind Ai Humans के Emotions, People, Beliefs को समझने और Humans की तरह सामाजिक रूप से बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए। इस प्रकार का Ai अभी Devlop नेही किया गया हैं।
4. Self-awareness – Self-awareness Ai अभी एक Hypothetical Concept है। इस तरह का Ai Humans से बहत ज्यादा Intelligent हो सकते हैं। इनका खुदका Consciousness, Sentiments और Self-awareness होते हैं।
Artificial Intelligence मैं किन Programming Language का इस्तेमाल किया जाता हैं ?
Artificial Intelligence मैं Python, Java, Lisp, R, Prolog आदि Programing Languases का उपयोग किया जाता हैं। सबसे ज्यादा Python का इस्तेमाल किया जाता हैं।
Advantages Of Artificial Intelligence In Hindi
- इंसानों के गलतियो को कम करता हैं – दोस्तो जैसाकि आप जानते हो गलती इंसानों से होती है Machine से नेही तो आप इन Machine मैं जैसा ही Program करोगे वो ठीक उसी प्रकार से काम करेगा।
- जैसे अगर आप किसी इंसानों को 637878×73882÷738= ? कुछ इसतरह का Math देंगे तो वो गलती कर सकता है पर एक Ai कभी गलती नेही करेगी। ये तो सिर्फ Math होगेया आप किसी भी प्रकार का Complex चीज़ दो एक Machine ठीक से कम करेगा।
- जब हम किसी एक ही काम को बारबार करते हैं तो हैम बोर हो जाते हैं और Humans ज्यादा से ज्यादा दिनमें 9 घंटे ही काम कर पाते हैं। पर Artificial Intelligence कभी भी नेही थकती हैं। आप एक Machine से 24 घंटे काम करवा सकते हो।
- Artificial Intelligence इंसानों के मुकाबले कई गुना Faster Decision ले सकता हैं। जैसे आप Math की ही बात लेलो। 67383883×637848= इसका Answer देने केलिए एक Human को कितना बक्त लगेगा और एक Calculator को कितना समय लगेगा। ये Second मैं इसका Answer दे देगा। ठीक उसी तरह अगर आप Mobile मैं कभी Chess गेम खेल होगा तो आप जानते होंगे। हमको Chess में Time लगता है सोचके चलाने केलिए पर Ai बड़ी ही आसानी से हमे हरा देती हैं।
- Ai एक Digital Assistant की तरह से काम करता हैं। जैसे कुछ बड़े Company के Customer Service मैं। जब हमे उस कंपनी से कुछ Customer Support की जरूरत होती हैं तो कंपनी अपने पास अपने Staff रखता हैं। पर एक Ai एक Staff से अच्छा काम करता है और इसको पैसा भी नेही देना पड़ता। ये Voice में आपके साथ बात कर सकता है और आपके साथ Chat करके भी आपका Problems की Solution बता सकता हैं।
Disadvantage Of Artificial Intelligence In Hindi
- High Costs Of Creation – जैसा कि आप जानते हो Artificial Intelligence समय समय पर Update होता रहता हैं तो साथ ही साथ इसके Software और Hardware को भी अपडेट करने पड़ता हैं जो बहत ही महंगा होता हैं। इन Machine को बनाने केलिए भी काफी पैसो की जरूरत होती हैं।
- Unemployment – Ai के वजसे काफी लोगों को अपनी Job छोड़ना पड़ता हैं इसीलिए Unemployment बढ़ जाता हैं। 10 साल पहले जो काम Humans कर रहे थे आज वो काम Machine के द्वारा किया जाता है जिससे बहत से लोग बेरोजगार हो रहे हैं।
- Making Humans Lazy – Artificial Intelligence के कारण Humans Lazy हो रहे हैं। क्यों कि Ai Automatically काफी काम कर देते हैं इसके वजसे आजके Humans पिछले 10 साल के Humans से बहत Lazy हो गए हैं। इसके अलावा Ai के और भी कई Advantage और Disadvantages होते हैं जिनको हैम और कभी Discuss करेंगे।
तो दोस्तो मैं आशा करता हूँ अब आपको Artificial Intelligence के बारेमे ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और AI के बारेमे सभी प्रकार की जानकारियां पता चल गया होगा, अगर आपका कोई अन्य सवाल है AI के related तो आप Please हमे Comments करके बताये ।