दोस्तो आजके इस आर्टिकल में हम आपके साथ सभी प्रकार के जेसे Smiley, Sad, People, Laughing Angry Hand Gestures Emoji के Meaning के बारेमे जानेंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सभी Emojis के Meaning Hindi मे क्या है और सभी Emoji का Use कहां पर करना है पता चल जाएगा।
Unique Emoji Meaning In Hindi
Table of Contents
💁💁♂️💁♀️ Meaning In Hindi | 💁💁♂️💁♀️ Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम Person Tipping Hand Emoji हैं। जब आपको सामने वाला कोई Problem मैं है ऐसा लगे तब आप इस इमोजी का यूज़ कर सकते हो। जब आप उनको कहना चाहते हो कि क्या मैं आपकी कोई मदत कर सकता हूँ, ये बोलने केलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
🙇🙇♂️🙇♀️ Meaning In Hindi | 🙇♀️🙇♂️🙇 Meaning Of This Emoji
इन इमोजी का नाम Person Bowing Deeply हैं। जब आपको लगे कि अपने गलत किया है और आप उनसे माफी मांगना चाहते हो तब आप इसका यूज़ कर सकते हो। किसीको प्रणाम करने केलिये भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
🙋🙋♂️🙋♀️ Meaning In Hindi | 🙋♀️🙋♂️🙋 Meaning Of This Emoji
दोस्तो इस इमोजी का नाम Person Raising One Hand इमोजी हैं। जब आप किसीको सवाल पूछना चाहते हो या फिर किसी सवाल का जवाब देना चाहते हो, तो ये बताने केलिए आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हो।
🙅🙅♂️🙅♀️ Meaning In Hindi | 🙅🙅♂️🙅♀️ Meaning Of This Emoji
इस इमोजी का नाम Person Featuring No इमोजी हैं। जब आपको किसीको किसी बात जेलिये No बोलना हो तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हो।
🙆🙆♂️🙆♀️ Meaning Of This Emoji | 🙆🙆♂️🙆♀️ Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम Person Gesturing Ok Emoji है। जब आपको Ok, Okey बोलना हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Gesture Emoji Meaning In Hindi
🖐️ Meaning In Hindi | 🖐️ Meaning Of This Emoji
दोस्तों इस Emoji का नाम Raised Hand मतलब उठा हुआ हात Emoji हैं। जब कोई लगातार आपको Message किए जा रहा है तब उसको Stop मतलब Message वेजना बंद करो या ये Topic बंद करो बोलने केलिए आप इसका उपयोग कर सकते हो।
👋 Meaning In Hindi | 👋 Meaning Of This Emoji
इसका नाम है Waving Hand Emoji मतलब लहराता हुआ हात। जब आपको किसीको Hii, Hello बोलना हो तब आप इस Waving Emoji का इस्तेमाल कर सकते हैं। Bye बोलने के लिए भी आप इसका यूज कर सकते हो।
👐 Meaning Of This Emoji | 👐 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम Open Hand मतलब खुला हुआ हात Emoji हैं। दोस्तों जब आप किसीको Hug करना चाहते हो तो उनको ये बताने के लिए की आप उनको Hug करना चाहते हो ये Emoji Send कर सकते हो।
✌️ Meaning In Hindi | ✌️ Meaning Of This Emoji
दोस्तों इसका नाम है Victory Hand मतलब जीत वाला हात। जब आप कोई Game या कुछ जीत जाते हो तो ये बताने के लिए आप इस Emoji के उपयोग कर सकते हैं।
🙌 Meaning In Hindi | 🙌 Meaning Of This Emoji
दोस्तों इसका नाम है Raising Hand Emoji जब आप बहत ज्यादा खुस होते हैं, अपनी खुसी को दिखाने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हो।
👏 Meaning In Hindi | 👏 Meaning Of This Emoji
इसका नाम है Clapping Hand मतलब ताली बजाने वाला हात Emoji हैं। जब आप किसीको बधाई देना चाहते हो उसकी Success पर तब आप इस Emoji का उपयोग कर सकते हो।
🤘 Meaning Of This Emoji | 🤘 Meaning In Hindi
इसका नाम Sign Of The Horns मतलब उठा हुआ हाथ। अगर आप किसी को ये कहना चाहते हैं कि रुक जाओ तो इस के लिए आप इस ये Sign दिखा सकते हैं या जब आपको कोई सवाल पूछना हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
✊ Meaning In Hindi | ✊ Meaning Of This Emoji
इसका नाम Raised Fist मतलब उठीं हुए मुट्ठी Emoji हैं। जब आप किसीको अपनी समर्थन दिखाना चाहते हैं तब आप इसका यूज कर सकते हैं। अपना Strength दिखाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
👊 Meaning In Hindi | 👊 Meaning Of This Emoji
इसका नाम Oncoming Fist मतलब आने वाली मुट्ठी Emoji हैं। जब आप किसीको मरना पीटना चाहते हैं या धमकी देना चाहते हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
👍 Meaning In Hindi | 👍 Meaning Of This Emoji
इसका नाम Thumps Up मतलब उठा हुआ अंगूठा Emoji हैं। Like करने के लिए, या Ok, ठीक है बोलने केलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
👎 Meaning In Hindi | 👎 Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम Thumps Down Emoji मतलब गिरा हुआ अंगूठा Emoji हैं। जब आपको No बोलना है या फ़ेर Dislike करने केलिए आप इसका उपयोग कर सकते हो।
👌 Meaning In Hindi | 👌 Meaning Of This Emoji
इसका नाम Ok Hand Emoji हैं। इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते हो जब आपको किसीको Excellent या Ok या अच्छा बोलना हो।
🙏 Meaning Of This Emoji | 🙏 Meaning In Hindi
इसका नाम Folded Hand Emoji हैं। इसका यूज नमस्ते करने के लिए किया जाता है, किसी से माफी मांगने के लिए किया जाता है। साथ ही साथ अगर आप किसी के लिए प्रार्थना करते हैं तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
🤞 Meaning In Hindi | 🤞 Meaning Of This Emoji
इसका नाम Crossed Finger Emoji हैं। अपने काम में सफलता की कामना करना और Good Luck केलिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
🤙 Meaning In Hindi | 🤙 Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम Call Me Hand Emoji हैं। जब आप किसीसे Charting करते Time उनसे Call पे बात करना चाहते हो तब आप ये Emoji Send कर सकते हैं। किसीको Call करने को बोलने केलिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Smiley And People Emoji Meaning In Hindi
😶 Meaning Of This Emoji | 😶 Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम है Face With Out Mouth यानि बिना मुंह वाला इमोजी। इसको हम कहां पर यूज कर सकते हैं चलिये देखते हैं जेसे जब आप जिनके साथ चैटिंग कर रहे हैं और उनकी कोई बात आपको पसंद नहीं आ रही है और आपको ये कहना है कि मुझे कुछ कहना ही नहीं है। तुम्हारी इस बात पे यानी आप उनकी बात पे कोई Reply नहीं करना चाहते क्योंकि आप बहुत ज्यादा नाराज हैं। उनके किसी बात को लेकर तो तब आप ये वाला Emoji Send कर सकते हैं
😎 Meaning Of This Emoji | 😎 Emoji Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम है Face With Sun Glasses क्युकी इसने Sun Glasses लगा रखा हैं। यानी धूप से बचने वाला चश्मा लगा रखा है तो जब आपको ये दिखाना चाहते हैं कि आप बहुत चिल है Cool हैं Relax है तो तब आप इस Emoji Send कर सकते हैं।
🤑 Meaning Of This Emoji | 🤑 Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम है Money Mouth Face तो अगर आपको ये किसी को दिखाना है कि आप पैसे को लेकर बहुत ज्यादा खुश हैं। यानी आपको कहीं से सैलरी मिल गई है या आपको कहीं से पैसे मिल गए हैं और वो आपको खुशी दिखानी है
तो उसके लिए आप ये वाला Emoji किसी को Send कर सकते हैं
😳 Meaning Of This Emoji | 😳 Emoji Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम है Flushed Face Emoji जब हम किसी हैरानी में होते हैं या मतलब Shock में होते हैं या परेशानी में होते हैं या हमसे कोई गलती हो जाती है या किसी इसी भूल हो गई है और इस बात को लेकर हम शर्मिंदा हैं या सामने वाले ने कोई ऐसा मैसेज कर दिया है। जिसको लेकर हम असहमत है। यानी वो मैसेज आपको पसंद नहीं आया। उसके बाद से हम सहमत नहीं है तो ये सारी चीजें अगर आप दिखाना चाहते हैं तो आप ये वाला Emoji Send कर सकते हैं।
🤔 Meaning Of This Emoji | 🤔 Emoji Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम है Thinking Face Emoji यानी सोचता हुआ चेहरा। जब किसी ने आपको मैसेज में कोई ऐसी बात लिख दी है, जिसके बारे में आप सोचने पर बहुत ज्यादा मजबूर हो गए हैं। यानी जिस पर आप विचार विमर्श करने के लिए मजबूर हो गए हैं तो उसके Reply में आप ये वाला Emoji भेज सकते हैं और वो समझ जाएगा कि आप उसके बारेमे सोच रहे हैं।
😴 Meaning Of This Emoji | 😴 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम है Sleeping Face Emoji मतलब सोता हुआ चेहरा। इस इमोजी का यूज तब कर सकते हो जब आप चैटिंग कर रहे हैं। उनको आपको ये बताना है कि आप सोना चाहते हैं, यानि सोने जा रहे हैं तो इसके लिए आप ये Emoji सेंड कर सकते हैं या आप कहीं से आए हैं और आप बहुत ज्यादा थका फील कर रहे हैं। यानि काफी काम करने के बाद आप बहुत थका हुआ फील कर रहे हैं और आपको थोड़ा Rest चाहिए तो उसके लिए भी आप ये इमोजी सेंड कर सकते हैं
🤪 Meaning Of This Emoji | 🤪 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम है Crazy Face मतलब पागलों वाला चेहरा। इसका यूज हम Funny बातों के लिए करते हैं।
जब आप मजाक के मूड में हैं। यानी आप हंसी मजाक के मूड में हैं तो उस सेंस में आप ये भेज सकते हैं या कोई ऐसी बात लिख रहे हैं और चाहते हैं कि उनके दिल पे न लगे और आप ये भी बताना चाहते हैं कि आप इस Time मजाक के मूड में हैं, इसलिए आप उनको ऐसा कह रहे हैं। तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
🤯 Meaning Of This Emoji | 🤯 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम है Face With Exploding Head जब आप किसी से बात कर रहे हैं और उन्होंने आपको कोई ऐसी बात बताई है। यानि ऐसा Message भेजा है जिसे पढ़कर आप बहुत ज्यादा हैरान हो चुके हैं। यानी सदमे में आ चुके हैं। आप सोच रहे हैं ये कैसे हो गया तब आप इस Emoji सेंड कर सकते हैं और इन्हें बता सकते हैं कि उनका मैसेज ने आपको बहुत ज्यादा हैरान कर दिया है।
🤥 Meaning Of This Emoji | 🤥 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम है Lying Face Emoji मतलब झूठा चेहरा। जब कोई आपको ऐसा मैसेज लिखकर भेजा है, जिसे पढ़कर आपको लग रहा है कि वह झूठ बोल रह है। यानी आपको यकीन है कि ये बात बिल्कुल झूठ है तो इसके लिए आप ये वाले इमोजी उसको Send कर सकते हो।
Laughing Emoji Meaning In Hindi
🤩 Meaning Of This Emoji | 🤩 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम है Grinning Face With Star Eyes मतलब मुस्कुराता हुआ चेहरे तारो वाला आँखे। जब किसी बात को लेकर आपके आखो मैं चमक आ गया है या आप किसी चीज़ को लेकर Excited थे और वो हो गया तो यंहा पर आप इस इमोजी का यूज़ कर सकते हो।
😇 Meaning Of This Wmoji | 😇 Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम है Smiling Face With Halo Emoji है। इस इमोजी का इस्तेमाल आप Blessings, Wishing और Prayers केलिए कर सकते हो। खुद को माशूम बताने केलिए भी इसका उपयोग किया जाता हैं।
😅 Meaning Of This Emoji | 😅 Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम हैं Grinning Face With Sweat मतलब पसीना के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा। जब आप कोई काम या Exercise करते हो और आपका पसीना निकल ता है पर वो काम हो जाता है तब आप इस इमोजी का यूज़ कर सकते हो।
😂 Meaning Of This Emoji | 😂 Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम Face With Tears Joy मतलब खुसी आँसू के साथ। जब आपको कोई ऐसा Video या Joke Send किया जिसको देखकर आप जोरसे हंसने लगते हैं जिसके वजसे आपके आँखों से आँसू आने लगता है, तो ये बताने केलिये आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हो।
😍 Meaning Of This Emoji | 😍 Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम Smiling Face With Heart Eyes Emoji हैं। जब आपको किसिपे प्यार आता है तब ये बताने केलिये आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हो।
😋 Meaning Of This Emoji | 😋 Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम Face Savouring Delicious Food Emoji हैं। जब आप कोई अछि खाना का फोटो किसीको वेजते हो या पोस्ट करते हो तब आप इस इमोजी का यूज़ कर सकते हो। ये बताने केलिये की खाना बहत स्वादिष्ट था।
😌 Meaning Of This Emoji | 😌 Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम Relived Face Emoji मतलब राहत भरा चेहरा। जब आपका किसी बहत बड़े समस्या से सामना होता है और आप उस समस्याओं से बाहर निकल जाते हो तब आपको राहत मिलता है तो किसीको ये बताने केलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
😜 Meaning Of This Emoji | 😜 Meaning In Hindi
इस इमोजी का नाम Winking Face Emoji मतलब आँख मारने वाला चेहरा हैं। जब आप किसीके साथ Flirting कर रहे होते हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
Angry And Sad Emoji Meaning In Hindi
🥺 Meaning Of This Emoji | 🥺 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम Pleading Face Emoji मतलब विनती करने वाला चेहरा। जब हमको किसी की कोई मदत चाहिए होती है जेसे कोई हेल्प चाहिए यानी आपको कुछ पैसे उधार चाहिए या आपको किसी चीज़ की जरूरत है और वो आपको उनसे चाहिए? तो यहां पर आप इसका Use कर सकते हो।
🤨 Meaning Of This Emoji | 🤨 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम Face With Raised Eyebrow मतलब चेहरा उठी हुई या चढ़ी हुई Emoji हैं। तो इस इमोजी का यूज़ तब हम लोग कर सकते हो जब आपको को दाल में कुछ काला लग रहा हो कहने का मतलब हम अपना Doubt दिखाने के लिए इस Emoji का यूज़ कर सकते हैं
😐😑 Meaning In Hindi | 😑😐 Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम है Expressionless Face मतलब भावहीन चेहरा यानी बिना हाव भाव वाला चेहरा। इस इमोजी का यूज़ तब आप कर सकते हैं, जब आपको यह कहना है कि मुझे तो कुछ कहना ही नहीं है यानी आप अपनी बातों को बताना नहीं चाहते हैं तब आप इस Emoji का यूज़ कर सकते हैं।
इस Emoji का इस्तेमाल ज्यादातर Negetive सेंस में किया जाता है यानी जब आप किसी बात को लेकर खुश नहीं हैं तब आप इसका यूज कर सकते हैं।
🤐 Meaning Of This Emoji | 🤐 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम Zipler Mouth Face इमोजी है ।इसका ज्यादातर इस्तेमाल Secrets के लिए किया जाता है यानी किसी बात को Secret रखने के लिए किया जाता है।
जब आप आपका कोई Secret किसीको बताते हो और उसको इस बात को Secret रखने केलिए कहना चाहते हो, तब आप ये Emoji Send करके उन्हें ये बता सकते हो कि इस बात को Secret रखो इसके बारेमे किसीको पता चलना नहीं चाहिए।
😔😞😟 Meaning In Hindi | 😟😞😔 Meaning Of This Emoji
दोस्तों इन Emojis का नाम Sad Emoji हैं मतलब उदास चेहरा। जब आपको अपनी उदासी दिखानी है या किसी बात को लेकर आपको बहुत ज्यादा Guilty हो रहा है या आपको इतना ज्यादा अफसोस हो रहा है किसी बात को लेकर की आप माफी मांगना चाहते हैं या आप बहुत ज्यादा दुखी है तो यहां पर आप ईन Sad Emojis का इस्तेमाल कर सकते हो।
🤬 Meaning Of This Emoji | 🤬 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम Face With Symbols On Mouth है। जब आप किसी से मैसेज के जरिए बात कर रहे हैं और उन्होंने आपको कुछ ऐसा लिख कर भेज दिया है जिसे पढ़कर आप बहुत ज्यादा गुस्से में आ गए हैं और आप इतना ज्यादा गुस्से में आ गए हैं कि आप उन्हें कुछ खराब भाषा कहना चाहते हैं तब आप ये Emoji का यूज़ कर सकते हैं।
😓 Meaning In Hindi | 😓 Meaning Of This Emoji
दोस्तों इस Emoji का नाम Face With Cold Sweat मतलब चेहरा पसीने के साथ Emoji हैं। जब आप Exercise या आप बहुत ज्यादा Hard Work कर रहे हैं, बहुत ज्यादा थके हुए हैं, किसी प्रॉब्लम में है आप या किसी चिंता में हैं तो ये बताने के लिए आप इस Emoji यूज़ कर सकते हैं
😡 Meaning In Hindi | 😡 Meaning Of This Emoji
इस इमोजी इसका नाम है Pouting Face Emoji मतलब मुँह फुलाने वाला चेहरा। इस इमोजी का यूज़ तब आप कर सकते हैं जब आपको अपना गुस्सा बहत बढ़ गया हो तब इस इमोजी का आप यूज़ कर सकते हैं।
😬 Meaning Of This Emoji | 😬 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम Grimacing Face Emoji मतलब अजीब चेहरा बनाना। इस Emoji का यूज अपनी घबराहट, अपनी मिस्टेक, अपना डर, शर्म और कुछ आपको जो अजीब चीजें Feel हो रही है, ये सारी चीजे आप इस Emoji के जरिए दिखा सकते है।
New Emoji Meaning In Hindi
🥵 Meaning Of This Emoji | 🥵 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम Hot Face है। जब किसी को आपको ये बताना है कि बहुत ज्यादा गर्मी हो रही है तो आप इस इमोजी के जरिए किसी को बता सकते हैं कि आज बहत गर्मी लाग रही है।
🥶 Meaning In Hindi | 🥶 Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम Cold Face मतलब ठंडा चेहरा। इसका यूज़ आप तब कर सकते हो अगर आप बहुत ही ज्यादा ठंडा लाग रहा रहे हैं तब आप इस Emoji का यूज़ कर सकते हैं या किसी को सेंड करके ये बता सकते है की आपको बहुत ही ज्यादा ठंडा लाग रहा है।
🤢 Meaning In Hindi | 🤢 Meaning Of This Emoji
उल्टी करने वाला चेहरा। इस इमोजी का यूज़ तब आप कर सकते हैं जब आपको वो मीटिंग जैसी फीलिंग आ रही हो यानी आपका जी मसला रहा हो, उलटी वाली Feeling आ रही हो तब आप इस इमोजी का यूज़ कर सकते हैं। अगर आपका पेट ठीक नहीं है उससे भी आप इस इमोजी का यूज़ कर सकते हो।
🤕 Meaning In Hindi | 🤕 Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम Injured Face जिसका मतलब होता है घायल चेहरा मतलब चेहरा जिसके सर के ऊपर पट्टी बंधी हुई हो। इस इमोजी का यूज़ तब आप कर सकते हैं जब आप को चोट लग गई हो या आप का ऐक्सिडेंट हो गया हो यानी आपके साथ कोई दुर्घटना घट गई हो, तो ये बताने के लिए आप इस Emoji का इस्तेमाल कर सकते हो।
🙃 Meaning Of This Emoji | 🙃 Meaning In Hindi
इस Emoji का नाम Up Side Down Face मतलब उल्टा चेहरा Emoji हैं। आप इस इमोजी का यूज़ तब कर सकते हैं जब आप किसी की कोई बात को लेकर ताने मारना चाहते हैं। तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
🤗 Meaning In Hindi | 🤗 Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम Hugging Face मतलब गले लगाने वाला चेहरा। जब हम किसी को गले लगाना चाहते हो और तब या हम किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं तब या हम किसी को Thank You कहना चाहते हैं तब आप इस इमोजी का यूज़ कर सकते हैं।
🤭 Meaning In Hindi | 🤭 Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम Face With Hand Over Mouth मतलब ऐसा चेहरा जिसने मुँह पर अपना हाथ रखा हो। इस इमोजी का यूज़ आप लोग मुस्कुराने के Time में यानी किसी बात को लेकर जब हम हंस रहे हो, तब यूज़ कर सकते हैं और अगर किसी वजहे आप शर्मा रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं तब आप इस Emoji का इस्तेमाल कर सकते हैं।
🥳 Meaning In Hindi | 🥳 Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम Partying Face Emoji हैं। इस इमोजी का ज्यादातर यूज़ किया जाता है सेलिब्रेशन के लिए यानी जब आपको कुछ सेलिब्रेट करना हो उस वक़्त आप इस इमोजी का यूज़ कर सकते हैं, जब आप किसी को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं उससे भी आप इस इमोजी का यूज़ कर सकते हैं।
😷 Meaning In Hindi । 😷 Meaning Of This Emoji
इस Emoji का नाम Face With Medical Mask Emoji हैं। इस Emoji का यूज़ बीमारी बताने के लिए किया जाता है अगर आप बीमार हैं तो उससे नस में इस इमोजी का यूज़ कर सकते हैं
दोस्तों हमे उम्मीद है अब आपको Smiley, People, Laughing, Angry, Sad, Gestures Emoji Meaning In Hindi में क्या है और इनका इस्तेमाल कंहा पर करना है पता चल गया होगा, अगर आपका कोई सवाल है तो हमे बताये।